प्रेरितों 1—14
प्रेरितों की पुस्तक आरम्भिक मसीहियत के पहले तीस वर्षों का वर्णन करती है और इस प्रकार परमेश्वर की प्रेरणा से इसकी अगुआई से आज की कलीसिया के लिए परमेश्वर की इच्छा को बताती है। प्रेरितों 1—14 में डेविड एल. रोपर हमें हमारे उद्धारकर्त्ता के स्वर्ग पर उठा लिए जाने से लेकर पौलुस की मिशनरी यात्रा से समापत करते हुए हमें पहली सदी की कलीसिया के इतिहास में ले जाते हैं। अगले कोर्स, प्रेरितों 15—28 में वह पाठकों को यरूशलेम की सभा से आरम्भ करके रोम में पौलुस की सेवकाई तक ले जाते हैं