इफिसियों और फिलिप्पियों
इफिसियों के नाम पौलुस के पत्र में उन बड़ी आत्मिक आशिषों के बारे में बताया गया है जो मसीही लोगों को ”मसीह में” मिलती हैं। यह इस बात पर ज़ोर देता है कि हमारे प्रभु को पिता के दाहिने हाथ ऊंचा किया गया है जहां वह अपनी कलीसिया पर सिर बनकर राज कर रहा है। इस एक देह को जिसके अलग- अलग अंग हैं, विश्वास और जीवनशैली में एक होने के लिए कहा जाता है जो परमेश्वर का अनुकरण करती है। पत्र हमें यह भी याद दिलाता है कि हम एक आत्मिक युद्ध में लगे हुए हैं जिसके लिए परमेश्वर के पूरे हथियार और चौकसी से लगे रहना आवश्यक है।
फिलिप्पियों के नाम पत्र उन मसीही लोगों की सराहना करता है जिन्होंने सुसमाचार के प्रसार में सहभागिता की है। विश्वासियों के लिए पौलुस की चुनौती एक आत्मा में एक होकर स्वर्ग के राज्य के लोगों के रूप में रहना है। यह एकता मसीह का अनुसरण करने से मिलती है जिसने अपने देहधारी होने और मृत्यु में दीनता का नमूना दिया। ऊंचा किए जाने से पहले मसीह की तरह हमें दुख उठाना और सताव सहना आवश्यक है।
जे लॉकहार्ट और डेविड एल. रोपर ने इन पत्रों में से चलने के चुनौतीपूर्ण कार्य में अपने पाठकों को लगाने के लिए वर्षों के अध्ययन और सेवकाई में से लिया है। वचन के सभी विद्यार्थियों को इस कोर्स से लाभ मिलेगा।