रोमियों 8—16
रोमी मसीहियों के नाम परमेश्वर की प्रेरणा से लिखी गई पत्री यह समझाने के लिए दी गई कि उद्धार न तो मूसा की व्यवस्था को मानने से और न ही निजी गुणों से या भले होने से मिलता है। पौलुस ने समझाया कि उद्धार किसी को भी मिल सकता है, परन्तु केवल परमेश्वर के अनुग्रह के द्वारा जिसे उसने उन पर बहाया है, जो उसकी आज्ञा मानते और विश्वास से जीवन बिताते हैं। इस संदेश का जो आज के लोगों के लिए बहुत आवश्यक है, डेविड एल. रोपर ने बड़ी बारीकी से अध्ययन किया है और इसे इस प्रकार पेश किया है कि जिससे इसे समझना और दूसरों के साथ साझा करना आसान हो जाता है।