लैव्यव्यवस्था
लैव्यव्यवस्था की पुस्तक में, परमेश्वर ने याजकीय पद्धति को स्थापित किया और निवास स्थान में चढ़ाए जाने के लिए विभिन्न बलिदानों को ठहराया। यद्यपि मसीही व्यवस्था के आधीन नहीं हैं, परन्तु हमें आज परमेश्वर के पवित्र जन होने के लिए बुलाया गया है। पुरानी वाचा की बलिदान पद्धति परमेश्वर द्वारा सिद्ध मेमने, उसके पुत्र यीशु मसीह के दिए जाने का प्रारूप थी। हमारे पक्ष में उसके द्वारा दिए गए बलिदान के प्रत्युत्तर में, हमें उसकी नई वाचा के प्रति विश्वासयोग्य आज्ञाकारिता में जीवन जीना है।
कोय डी. रोपर (Coy D. Roper)