1 और 2 थिस्सलुनीकियों
थिस्सलुनीकियों के नाम पौलुस के पत्र उत्साहवर्धक हैं, नये विश्वासियों को सम्बोधित करने के लिए व्यक्तिगत पत्र हैं जिनको उनके विश्वास में मार्गदर्शन की आवश्यकता थी। पौलुस ने मसीह के दूसरे आगमन, अन्त के समयों और कलीसिया की अन्य धर्मशास्त्रीय चिंताओं पर बात की। अर्ल डी. एडवर्ड पाठकों को इन विषयों में गहरी समझ में ले जाते हुए दैनिक जीवन में उनके अनुप्रयोग को बताते हैं। यह पाठयक्रम किसी भी व्यक्ति या थिस्सलुनीकियों की पत्रियों के सामूहिक बाइबल अध्ययन के लिए लाभदायक होगा।